नहीं, यह Deathly Hallows नहीं है
मुझे मेरे एक मित्र ने एक pdf फाईल भेजी जो की इन्टरनेट पर हैरी पॉटर की असली कॉपी की तरह बाँटी जा रही है। Times Now न्यूज़ चैनल ने भी इसी कॉपी को ले कर एक खबर दिखायी थी। पर जैसा की भारत में अक्सर होता है, मीडिया कभी भी कोई भी खबर दिखने के पहले जरूरी शोध करना तो उचित समझता ही नहीं और अपने दर्शकों को बेवक़ूफ़ भी समझता है। एक बार अगर यह वेबसाइट देख ली होती तो अच्छा होता।